cbi served notice to harish rawat and others in the sting operation case of uttarakhand (1)

उत्तराखंड का चर्चित स्टिंग ऑपरेशन प्रकरण: CBI ने अस्पताल में ही पूर्व सीएम हरीश रावत को थमाया नोटिस….3 अन्य कद्दावर नेताओं को भी नोटिस सर्व….

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून। Big News Today bignewstoday उत्तराखंड की वर्ष 2016 की हरीश रावत सरकार के दौरान के बहुचर्चित स्टिंग प्रकरण में सीबीआई ने पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर हरक सिंह रावत, कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को नोटिस दिया है। अपने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को ये नोटिस सीबीआई की टीम ने जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचकर ही दिया है। cbi served notice to harish rawat and others in the sting operation case of uttarakhand

नोटिस के माध्यम से उत्तराखंड के बहुचर्चित स्टिंग प्रकरण में 7 नवंबर को आवाज का नमूना देने के लिए बुलाया गया है। मंगलवार की देर रात को हल्द्वानी से काशीपुर के रास्ते में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार का एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट के बाद से शारीरिक तकलीफ के कारण उनको इलाज के लिए जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। cbi served notice to harish rawat and others in the sting operation case of uttarakhand

। cbi served notice to harish rawat and others in the sting operation case of uttarakhand

वॉयस सैंपल देने के लिए 7 नवंबर को सीबीआई ने बुलाया: सीबीआई के नोटिस के तामील होने पर इन संबधित सभी नेताओं को स्टिंग प्रकरण की जांच में आवाज के मिलान के लिए वॉयस सैंपल देने के लिए बुलाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों स्टिंग मामले में हरक सिंह रावत, हरीश रावत, मदन बिष्ट और उमेश शर्मा को वॉइस सैंपल देने के लिए नोटिस जारी किए गए थे। सभी को चार जुलाई तक जवाब कोर्ट में दाखिल करना था। इसके बाद 15 जुलाई को हरक सिंह रावत, हरीश रावत और मदन बिष्ट ने अपना जवाब दाखिल किया था। 17 जुलाई को स्पेशल जज सीबीआई धर्मेंद्र अधिकारी की कोर्ट ने सभी नेताओं को वॉयस सैंपल देने के आदेश जारी किए थे। अब शुक्रवार को नोटिस देकर सीबीआई ने इन नेताओं को 7 नवंबर को वॉइस सैंपल के लिए कार्यालय बुलाया है। cbi served notice to harish rawat and others in the sting operation case of uttarakhand

। cbi served notice to harish rawat and others in the sting operation case of uttarakhand

अस्पताल में सीबीआई के हरीश रावत को हुआ ताज्जुब: अस्पताल में ही पहुंचकर नोटिस देने की सीबीआई के अधिकारियों की कार्रवाई से पूर्व सीएम हरीश रावत आश्चर्य में हैं। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा कि आज जौलीग्रांट हॉस्पिटल में मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए एक बड़ी महत्वपूर्ण संस्था भी आई, सीबीआई के दोस्त आए और उन्होने मुझे एक नोटिस सर्व किया, तो मुझे बड़ा ताज्जुब हुआ। मैंने कहा कि जिस दिन हॉस्पिटल में लोग स्वास्थ्य का हाल-चाल पूछने आ रहे हैं तो सीबीआई को लगा होगा फिर कहीं कि मुझसे, देश की अखंडता, एकता, सुरक्षा और लोकतंत्र को कुछ ज्यादा खतरा है, इसलिए हॉस्पिटल में ही उन्होने मुझे नोटिस सर्व किया है, वाह सीबीआई । cbi served notice to harish rawat and others in the sting operation case of uttarakhand