केदारनाथ-बद्रीनाथ यात्रियों के लिए इको-फ्रेंडली कार ट्रैश बैग

Uttarakhand


उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जानकी देवी एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी की संयुक्त पहल

यात्रियों को स्वच्छ यात्रा के लिए किया जा रहा जागरूक

BIG NEWS TODAY : (देहरादून, 4 जुलाई 2025)–
चारधाम यात्रा के दौरान पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जानकी देवी एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी ने उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से एक अनोखी पहल शुरू की है। यात्रियों को इको-फ्रेंडली कार ट्रैश बैग वितरित किए जा रहे हैं ताकि वे यात्रा के दौरान कचरा वाहन में ही संग्रहित कर सकें।

दो महीने से चल रहा है वितरण अभियान

इस अभियान की शुरुआत दो महीने पहले हुई थी और अब तक सैकड़ों यात्रियों को ये बैग्स वितरित किए जा चुके हैं। इन थैलों की सहायता से यात्रा मार्ग पर प्लास्टिक व अन्य कचरे की समस्या को कम करने में मदद मिल रही है।


बैग वितरण कार्यक्रम शुक्रवार को भी हुआ

अगला वितरण कार्यक्रम शुक्रवार को भी आशा रोडी, देहरादून में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर नगर निगम देहरादून के उप नगर आयुक्त गौरव भसीन मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए, जिन्होंने संस्था की अध्यक्ष कविता चतुर्वेदी के साथ मिलकर यात्रियों को स्वयं बैग वितरित किए।


पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की कोशिश

जानकी देवी एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष कविता चतुर्वेदी ने बताया:-

हमारा लक्ष्य न केवल सफाई बनाए रखना है, बल्कि लोगों में यह भाव भी पैदा करना है कि हिमालय की सुंदरता को बचाना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है।

चारधाम यात्रा में बढ़ता कचरा बनता है चिंता का विषय

हर वर्ष लाखों तीर्थयात्री चारधाम यात्रा पर आते हैं, जिससे पर्यावरणीय दबाव और कचरे की समस्या गंभीर होती जा रही है। ऐसे में यह पहल न केवल एक स्वागत योग्य कदम है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ठोस प्रयास भी।