सीएम धामी की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट बैठक, अनुपूरक बजट सहित कई अहम प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टुडे: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होगी। बैठक में आगामी विधानसभा सत्र के दौरान पेश होने वाले अनुपूरक बजट का प्रस्ताव लाया जा सकता है। इसके अलावा सरकारी सेवाओं में नकल निषेध विधेयक समेत कई अन्य प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। बैठक में सरकारी सेवाओं में नकल निषेध विधेयक, शहरी विकास विभाग की ओर से स्मार्ट सिटी योजना के तहत देहरादून में ग्रीन बिल्डिंग के निर्माण और नई राजस्व संहिता का प्रस्ताव भी चर्चा के लिए रखा जा सकता है।

10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के मुद्दे पर राज्य आंदोलनकारियों के तेवर तल्ख हैं। इस मामले में सबकी नजरें उत्‍तराखंड सरकार के रुख पर हैं। आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस पर कोई फैसला लिया जा सकता है।