operation ajay

ऑपरेशन अजय के तहत इजराइल से उत्तराखंड के 10 अन्य नागरिक सकुशल लाए गए : Operation Ajay

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून। Big News Today ऑपरेशन अजय के Operation Ajay By Indian government तहत भारत सरकार इजराइल से अपने नागरिकों को वापस ला रही है। उत्तराखंड के दस अन्य नागरिकों को इजराइल से सकुशल वापस लाया गया है। ऑपरेशन अजय के तहत भारत सरकार इजराइल से अपने नागरिकों को वापस ला रही है। 

by operation Ajay more Indian citizen reached safely today

     रविवार को ऑपरेशन अजय Operation Ajay के अन्तर्गत इज़राइल से भारत सरकार द्वारा दो विशेष विमान से भारतीय नागरिकों को दिल्ली वापिस लाया गया।

by operation Ajay more Indian citizen reached safely today

 इसमें उत्तराखंड के दस नागरिक को उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि द्वारा एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया और उत्तराखंड सदन दिल्ली विश्राम एवं जल-पान के बाद गंतव्य स्थान के लिए आवश्यकतानुसार व्यवस्था की गई।

by operation Ajay more Indian citizen reached safely today

सभी नागरिकों ने अपने सकुशल वापिस आने के बाद सरकार को धन्यवाद कहा।