देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर मायावती की पार्टी बसपा ने अपने उम्मीदवारों की मंगलवार को घोषणा कर दी. राज्य की टिहरी गढ़वाल सीट से नीम चंद्र छुरियाल, पौड़ी से धर सिंह बिष्ट, अल्मोड़ा से नरायण राम, नैनीताल उधमसिंह नगर से अख्तर अली माहीगिर और हरिद्वार से जमील अहमद को टिकट दिया गया है.

बीएसपी से पहले बीजेपी और कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. कांग्रेस ने नैनीताल उधमसिंह नगर से प्रकाश जोशी, अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा, टिहरी गढ़वाल से जोत सिंह गुनसोला, हरिद्वार से वीरेंद्र रावत और पौड़ी गढ़वाल से गणेश गोदियाल को टिकट दिया है. वहीं, बीजेपी ने हरिद्वारा से त्रिवेंद्र सिंह रावत को और पौड़ी गढ़वाल से अनिल बलूनी को टिकट दिया गया है जबकि नैनीताल से अजय भट्ट को उतारा गया है. अल्मोड़ा से अजय टम्टा और टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी शाह पर भरोसा जताया गया है. हालांकि बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पोखरियाल निशंक और पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत का टिकट इस बार काट दिया.