Breaking-: सूरज ने किया देहरादून का नाम रोशन पढ़िए पूरी ख़बर?

Uttarakhand


देहरादून Big News Today

देहरादून निवासी सूरज सिंह ने नोर्थ ज़ोन बॉडी बिल्डिंग चैम्पीयनशिप मैं पहला स्थान प्राप्त कर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. चंडीगढ़ मै आयोजित इस प्रतियोगिता मैं प्रदेश भर से आए दर्जनो बॉडी बिल्डर्ज़ को पीछे छोड़ते हुए ५०-५५किलग्रैम्ज़ वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया। इस से पहले सिक्किम मैं आयोजित नैशनल प्रतोगिता मैं सूरज का दूसरा स्थान रहा.
सूरज जो मोथरोवाला के माइंड एंड मसल जिम में प्रैक्टिस करते हैं सूरज ने कहा मैं अपने अच्छे प्रदर्शन का श्रेय अपने गुरु K N शर्मा और अजय बिजल्वान को देना चाहता हूँ ।सूरज एक दिन में ८ घंटे जिम करते हैं एंड एक नियमित डाइयट का सेवन करते हैं।