
देहरादून (Big News Today)
यूट्यूबर और शौकीन मिजाज हरियाणा के रईस बॉबी कटारिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पहाड़ी क्षेत्र में बीच सड़क में कुर्सी स्टूल डालकर बड़ी शान से शराब पी रहा है। ना किसी दूसरे यात्री का डर है और ना ही किसी नियम कानून की परवाह। सड़क।
ये वायरल वीडियो म्युझिक सहित वायरल हो रहा है। जिसमें वो बीच सड़क में कुर्सी मेज लगाकर शराब पी रहा है। हरियाणा निवासी बॉबी कटारिया का बताया जा रहा है कि वो कुछ दिन पहले देहरादून की वादियों में घूमने आए थे। अब ये विडीओ वायरल होने पर सनसनी फैल गई है। पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है।

डीजीपी अशोक कुमार ने कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। एसएसपी डीएस कुंवर ने इस मामले की जांच शुरू करा दी है। उत्तराखंड में पर्यटक घूमने आते हैं लेकिन इस प्रकार की हरकत को सहन नहीं किया जा सकता है। ये नियम कायदे कानून को सीधा ठेंगा दिखाने वाली हरकत मानी जा रही है।
सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को लेकर जनता में काफी रोष देखने को मिल रहा है।
माना जा रहा है कि अब बॉबी कटारिया की परेशानी बढ़ सकती है। लेकिन सवाल ये है कि क्या उत्तराखंड आने वाले कुछ सिरफिरे पर्यटकों ने राज्य को अपनी बपौती समझ लिया है। कि जैसे मर्जी बर्ताव करें और मनमौजी बनकर निकल जाएं?.

