Big Breaking: बॉबी कटारिया पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, बॉबी को कल तक पेश होने का नोटिस

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे (राहुल कुमार ): बॉडी बिल्डर और इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर बॉबी कटारिया का देहरादून मसूरी मार्ग के बीचोबीच कुर्सी डालकर शराब पीने का एक वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड पुलिस उसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच में जुट गई है. थाना कैंट पुलिस द्वारा बॉबी कटारियों को सीआरपीसी 41A का नोटिस जारी करते हुए जल्द पूछताछ और बयान दर्ज कराने के लिए थाने में उपस्थित होने को कहा है.

पुलिस ने अब बॉबी को नोटिस जारी कर 14 अगस्त को पेश होने को कहा है। एसएसपी ने बताया कि 14 अगस्त को बॉबी का इंतजार किया जाएगा। पेश न होने पर इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए वारंट जारी किया जाएगा। 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बॉबी कटारिया कैंट क्षेत्र में किमाड़ी रोड पर सड़क पर टेबल डालकर शराब पीता नजर आ रहा है। बता दें कि, पुलिस द्वारा बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र में धारा 290 (सार्वजनिक उपद्रव करने), 510 (सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने) , 336 (इंसानी जिंदगी या दूसरों की निजी सुरक्षा को खतरे में डालने) और 342 (किसी व्यक्ति को गलत ढंग से रोकना) और सूचना प्रोद्यौगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

डीजीपी अशोक कुमार ने बॉबी कटारिया को चेतावनी देते हुए कहा कि तय समय पर अगर वो थाने में पूछताछ के लिए हाजिर नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ पुलिस कड़ा एक्शन लेने को तैयार है.