देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित डीएवी स्कूल डिफेंस कॉलोनी देहरादून में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में विद्यालय स्टाफ और अभिभावकों ने भाग लिया। डीएवी स्कूल डिफेंस कॉलोनी में अब तक 100 से अधिक यूनिट एकत्रित किया गया, इस दौरान बालकों ने रक्तदान विषय पर संगीतमय जिंगल , नुक्कड़ नाटक और समूह गान की सुंदर प्रस्तुतियां दीं।

कार्यक्रम के दौरान पद्मश्री डॉक्टर आर के जैन, जो CMI अस्पताल के अध्यक्ष और अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हैं, ने सभी छात्रों को स्वस्थ जीवन जीने, हीमोग्लोबिन बढ़ाने सम्बंधी उपयोगी बातें बताईं।

