देहरादून ( Big News Today)

आज श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में सनातन रक्षक संगठन द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया।जिसमें सभी युवाओं ने बड़े बुजुर्गों , महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और 60 यूनिट ब्लड डोनेट किया।
संगठन के अध्यक्ष आशीष रागंड द्वारा शिविर का आयोजन किया गया।

आशीष ने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।
रक्तदान से ज्यादा अनमोल योगदान कुछ और नहीं हो सकता, क्योंकि यह मानव जीवन की रक्षा करता है। रक्तदान न सिर्फ दूसरों की जिंदगी बचाता है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभदायी माना गया है।उन्होंने कहा कि हमारा संगठन आगे भी रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहेगा ताकि लोगों को रक्तदान करने के किए जागरूक किया जा सके।