
देहरादून ( Big News Today)

अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस 27 जून को प्रदेश भर में सत्याग्रह करेगी । जिसको लेकर भाजपा प्रवक्ता रविंद्र जुगरान ने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है कांग्रेस को भारत सरकार के निर्णयों से कोई आपत्ति है तो ज़िम्मेदारी के साथ सत्याग्रह करे , लेकिन कांग्रेस को ये ध्यान रखना होगा कि ट्रेन जलाने सरकारी सम्पत्ति तोड़ने की घटनायें अग्निपथ योजना और अग्निविरों के माध्यम से की गयी है इसको लेकर कांग्रेस को ज़िम्मेदारी के साथ जिसने ये काम किया है उसको पुलिस के हवाले करना होगा ।
सीएम के प्रदेश में ज़िलों में सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार के दौरे को लेकर रविंद्र जुगरान ने कहा कि जब भी कोई मंत्री या सीएम दौरे पर जाता है तो जनता के सम्पर्क में आता है समस्याओं को सुनता है सभी की समस्याओं को सुना जाता है और मौक़े पर समस्या से अवगत होता है और मौक़े पर ही समस्या का निराकरण भी किया जाता है तो सीएम की ये पहल बहुत अच्छी है ।