BIG NEWS TODAY : देहरादून । नेता प्रतिपक्ष के बयान पर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सुविधानुसार हिंदू चोला और संस्कृति का आडंबर सामने आ गया है।अल्पसंख्यकों का संसाधनों पर पहला हक देने की मंशा रखने वालों को सनातन संस्कृति की कितनी चिंता है, यह जगजाहिर है। इस कानून से अब कोई समाज को गुमराह कर लव जिहाद नहीं फैला पाएगा। नियमों के तहत पंजीकरण कराते ही उसकी पोल खुल जाएगी। झूठ बोलकर, धोखा देकर, बरगलाकर या लड़की के परिजनों को गुमराह कर, ऐसे संबंधों को बनाना असम्भव हो जायेगा।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस के यूसीसी विरोध को अनौचित्यपूर्ण बताते हुए इसे तुष्टिकरण और महिला विरोधी कदम बताया। उन्होंने कहा कि सीएम भू कानून को लेकर प्रतिबद्ध हैं और बजट सत्र मे इसे लाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को सम्मान और अधिकार देने वाले कानून का विरोध कर कांग्रेस अपनी असलियत को उजागर कर रही है।उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि कांग्रेस को मूल निवास और भू कानून को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भाजपा सरकार राज्य निर्माण से लेकर राज्य के विकास और उसके संसाधनों के संरक्षण को लेकर पूर्णतया गंभीर और संवेदनशील है। कांग्रेस ने इन मुद्दों को लेकर कभी भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
वहीं जब-जब भाजपा की सरकार रही तो उसने ही सकारात्मक पहल की। अब आगे हम ही कठोरता भू कानून समेत मूल निवास विषय का निराकरण करेंगे। भू कानून के मुद्दे पर तो स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा पहल करते हुए कमेटी बनाई गई। अब कमेटी की सिफारिश को हमारी सरकार विधानसभा सत्र में चर्चा के लिए रखना वाली है, जिसकी घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री कर चुके हैं।

