पिथौरागढ़/देहरादून (Big News Today)

भारतीय जनता पार्टी के डीडीहाट से विधायक बिशन सिंह चुफाल को जान से मारने की धमकी मिली है, विधायक द्वारा शिकायत के बाद धमकी देने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने विधायक चुफाल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार विधायक ने इस मामले को लेकर एसपी पिथौरागढ़ को शिकायती पत्र भेजा था। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल के इसी शिकायती पत्र को आधार मानते हुए डीडीहाट पुलिस ने केस दर्ज किया है।
अपनी शिकायत में पूर्व कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल ने कहा है कि 21 जनवरी को उनके मोबाइल फोन पर एक एसएमएस आया, जिसमे उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। एसएमएस में उन्हें गाजर मूली की तरह काटने की धमकी दी गई है।
विधायक ने पुलिस को बताया कि यह संदेश पिथौरागढ़ तहसील के ही आपराधिक प्रवत्ति के अनिल चंद्र कापड़ी ने उन्हें भेजा है।