कांग्रेस सनातन विरोध पर विदेशी ताकतों के हाथों खेल रही है : सुरेश जोशी

Dehradun Delhi Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : कांग्रेस अन्य धर्म को छेड़ती नही और सनातन पर हमले का कोई मौका छोड़ती नही, प्रतिष्ठा यात्रा निकालने वाले हिमाचल की अवैध मस्जिदों पर क्यों नही बोलते : सुरेश जोशी, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी BIG NEWS TODAY

देहरादून 14 सितंबर। भाजपा ने कांग्रेस पर सनातन विरोधी राजनीति करने का आरोप लगाया है । प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने निशाना साधा कि कांग्रेस विदेशी ताकतों के हाथों में खेल रही है, अन्य धर्मों को छेड़ती नही और हिंदुत्व प्रतीकों पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ती है। प्रतिष्ठा यात्रा निकालने वाले हिमाचल की अवैध मस्जिदों पर क्यों नही बोलते हैं ।

उन्होंने कहा, कांग्रेस और उनके सहयोगी लगातार सनातन धर्म पर सीधे प्रहार करते आ रहे है । जिससे एक बात पूरी तरह स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी कहीं ना कहीं विदेशी ताकतों के हाथों में खेल रही है । जब भी सनातन का विषय आता है चाहे मथुरा हो, काशी हो, चाहे अयोध्या हो, चाहे केदारनाथ बद्रीनाथ हो, कांग्रेस और उनके सहयोगियों का रुख हमेशा नकारात्मक ही रहता है। इनके नेताओं को सनातन संवर्धन के प्रत्येक मुद्दे पर आपत्ति होती है लेकिन चर्च में क्या हो रहा है, मस्जिद मदरसों में क्या हो रहा है, वहां कैसे धर्मांतरण की साजिश को अंजाम दिया जा रहा है, उसपर उनकी जुबान तक नही खुलती है।

Click the Video of Mr. Suresh Joshi

उन्होंने प्रतिष्ठा यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस नेताओं पर ढोंग करने का आरोप लगाया और हमला करते हुए कहा, हिमाचल की सुक्खू सरकार, शिमला और मंडी में अवैध मस्जिदों को बचाने में लगी है । क्यों अब तक एक भी स्थानीय कांग्रेसी ने इस मुद्दे पर बयान नहीं दिया। बावजूद इसके केदारनाथ धाम को लेकर लगातार भ्रम एवं झूठ फैलाकर वह नकारात्मक राजनीति कर रहें हैं । उन्होंने विश्वास जताया कि देवभूमि की जनता कांग्रेस के ऐसे कृत्यों को देख रही है और कभी भी उनके झांसे में नही आने वाली है।