Breaking-: कर्नल कोठियाल आज थामेंगे बीजेपी का दामन , सीएम धामी भी रहेंगे मौजूद

Uttarakhand


देहरादून Report By-: Faizan khan ( Faizy)

विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार रहे कर्नल अजय कोठियाल ने हाल ही में आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया था, कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल भाजपा में आज शाम चार बजे भाजपा में शामिल होंगे।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने “बिग न्यूज़ टुडे “से दूरभाष पर बातचीत में बताया कि कर्नल अजय कोठीयाल आज शाम चार बजे भाजपा की सदस्यता लेंगे चौहान ने बताया कि उनके साथ लगभग चार सौ से ज़्यादा लोग भी भाजपा को जॉइन करेंगे । भूपेश उपाध्याय भी कर सकते है भाजपा जॉइन उनके शामिल होने की भी है तैयारी तेज ।

इस मौक़े पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक कर्नल अजय कोठियाल को भाजपा जॉइन कराएँगे ।