देहरादून बिग न्यूज़ टूडे: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड मुख्यालय पर पार्टी का 44वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे. पार्टी की पत्रिका देवकमल का भी विमोचन किया गया. बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रदेश मुख्यालय पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए, वहीं जिला मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए.


देहरादून में प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हर एक कार्यकर्ता के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि आज पार्टी की नींव रखी गई थी. आज बीजेपी प्रदेश और पूरी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. उन्होंने कहा कि पार्टी के पीढ़ी दर पीढ़ी के कार्यकर्ताओं ने अपने जीवन को इस पार्टी में खपाया है.
