bjp hatrick

बीजेपी ने उत्तराखंड में रचा इतिहास, हैट्रिक के साथ पांचों सीटों पर फिर से खिला कमल …. सीएम धामी की बढ़ी धमक….

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून। BIG NEWS TODAY : एनडीए गठबंधन भले ही देश में कम सीटें लाया हो लेकिन उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटें इस बार फिर से बीजेपी के खाते में आई हैं बीजेपी ने राज्य की पांचों सीटों पर हैट्रिक लगाते हुए विजय हासिल की है। यानी उत्तराखंड में कांग्रेस का सिरे से ही सूपड़ा साफ हो गया है। ऐतिहासिक जीत पर बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में जश्न मनाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित कई नेता शामिल हुए। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णयों को जनता ने अपना समर्थन दिया है। इससे मुख्यमंत्री धामी की एक कुशल नेता व मुख्यमंत्री के रूप में छवि मजबूत हुई है। राष्ट्रीय स्तर पर सीएम धामी की राजनीतिक कुशलता की चमक बढ़ेगी। आपको बता दें कि चुनाव में उत्तराखंड में सीएम धामी ने 105 जनसभाएँ और रोड शो किए थे, और 19 अप्रैल को मतदान के बाद देश भर में विभिन्न राज्यों में सीएम धामी ने करीब 100 जनसभाएँ और रोड शो किए थे। bjp done hatrick in uttarakhand

फोटो- (ऊपर से नीचे)- त्रिवेंद्र सिंह रावत, अनिल बलूनी, रानी राजलक्ष्मी शाह, अजय भट्ट, अजय टम्टा

उत्तराखंड की नैनीताल लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी अजय भट्ट ने कांग्रेस के प्रकाश जोशी को 334548 वोटों के अंतर से हराया है। टिहरी लोकसभा सीट से चौथी बार सांसद बनीं रानी राजलक्ष्मी शाह ने कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला को 268347 वोटों से अधिक के अंतर से हराया है। पौड़ी गढ़वाल सीट से अनिल बलूनी ने कांग्रेस के गणेश गोदियाल को 155839 वोटों से अधिक के अंतर से हराया है। अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को 225893 वोटों से अधिक के अंतर से हराया है। हरिद्वार सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस के वीरेंद्र रावत को 164056 वोटो के अंतर से हराया है। bjp done hatrick in uttarakhand