हवाई गारंटी योजना वालो पर उतराखंड को नहीं भरोसा: कौशिक

Uttarakhand


Big News Today Dehradun

देहरादून 3 जनवरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि हवाई घोषणाओं में माहिर दिल्ली के मुख्यमंत्री की दिल्ली में ही पोल खुल चुकी हैं और उत्तराखंड की जनता उनके झान्से में नहीं आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि प्रचार प्रसार से काम न होकर ज़मीन पर भी कार्य करना पड़ता है। बरसात में दिल्ली पानी में डूब जाती है तो सर्दियों में कोहरे की चपेट में आ जाती है। पराली के उपचार पर महज 15 हज़ार के खर्चे को 15 करोड़ प्रचार के नाम पर लुटा दिया गया,लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। कौशिक ने कहा कि बिजली पानी और अन्य योजनाए दिल्ली में ही फ्लॉप हो चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि सैन्य बहुल प्रदेश में सैनिको को रिझाने की कोशिश करने वालोंं ने सर्जिकलस्ट्राइक के समय उत्तराखंड सहित पूरे देश के सैनिको का अपमान किया था। इसे उत्तराखंड नहीं भूला है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखण्ड में केंद्र के सहयोग से लाखों करोड़ की विकास योजनाए चल रही है। जो अपने प्रदेश में रोजगार मुहैया नहीं कर पाए वो दूसरे प्रदेश में कैसे गारंटी दे सकते हैं।