Big Attention: बिना स्थान व काम के Gst राजिस्ट्रेशन कराया है तो कार्यवाही के लिए हो जाओ तैयार, टैक्स डिपार्टमेंट ने शुरू किया सत्यापन अभियान!

Uttarakhand


देहरादून (Big News Today)

उत्तराखंड राज्य कर विभाग द्वारा एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत सभी जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों का सत्यापन किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार इसके अंतर्गत राज्य कर विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी पंजीकृत व्यापारियों के व्यापार स्थल पर जाकर या देखेंगे कि जीएसटी रजिस्ट्रेशन में दिए गए व्यापार स्थल पर व्यापार हो रहा है अथवा नहीं।

जीएसटी लागू होने के पश्चात इज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत इस प्रकार की व्यवस्था की गई थी कि, ऑनलाइन पंजीयन दिया जाएगा और पंजीयन लेने वाले व्यापारी को केवल अपने डॉक्यूमेंट ऑनलाइन अपलोड करने होंगे, सरकार द्वारा दी गई सुविधा का फायदा उठा कर बहुत से व्यापारियों ने फर्जी दस्तावेजों पर पंजीयन लिए और बिना माल की वास्तविक रुप से खरीद बिक्री किए केवल पेपर ट्रांजैक्शन किया, और फर्जी आईटीसी लिया और दिया, जिससे जीएसटी के टैक्स कलेक्शन पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा, राज्य कर विभाग उत्तराखंड, द्वारा अब इस खेल को रोकने की पूरी तैयारी कर ली गई है।

विभाग के कर्मचारी और अधिकारी प्रत्येक व्यापार स्थल पर जाकर सत्यापन करेंगे कि जीएसटी पंजीयन लिए गए व्यापारी का व्यापार स्थल है, अथवा नहीं, यदि व्यापार स्थल नहीं पाया गया तो जीएसटी के प्रावधानों के अंतर्गत जीएसटी का पंजीयन कैंसिल किया जाएगा और पेनाल्टी की कार्रवाई की जाएगी । (फीचर इमेज साभार)