BIG NEWS TODAY : बिजली विभाग सीधे आम आदमी की प्राथमिक आवश्यकता से जुड़ा हुआ विभाग है। बिजली विभाग का महत्व आम आदमी से लेकर खास आदमी तक बखूबी समझता है। बड़ी विभाग है तो जाहिर है कि कामकाज और समस्याएं भी छोटी से लेकर बड़ी तक सभी प्रकार की सामने आती हैं। बिजली विभाग का काम बहुत संवेदनशील भी है क्योंकि एक जरा सी चूक या गलती भी किसी कर्मचारी या किसी आम इंसान के जीवन पर भारी पड़ सकती है। और इस प्रकार की घटनाएं अक्सर पढ़ने सुनने को भी मिलती रहती हैं।
ऐसी ही एक गंभीर चूक बिजली विभाग के कर्मचारियों ने देहरादून में नेशविला रोड की कनेक्टिंग रोड पायल सिनेमा वाली गली में छोड़ रखी है। गांधी पार्क के सामने पायल सिनेमा और छायादीप सिनेमा वाली गली में बिजली की 11 हजार वाट की लाईन के खंबों से सपोर्ट व अर्थिंग के लिए नीचे सड़क में बांधा गया तार ढीला पड़ा है। जोकि ऊपर खंबों पर लगी बिजली की तारों से मात्र कुछ ही गैप पर लगा है। यानि तेज हवा चलने से ये तार बिजली की 11 हजार की लाईन के तारों से टच हो सकता है जिससे नीचे सड़क में खिंचे तार में भी करंट आने की संभावना है। ये ट्रांसफर्मर वाले पोल होटल एमजे ग्रांड परिसर के कोने में लगे हुए हैं।

उधर बिजली विभाग के नेशविला रोड क्षेत्र के एसडीओ भानू प्रताप से जब इस समस्या की जानकारी पर बात की तो उन्होने सकारात्मक रूख अपनाते हुए कहा कि ये गंभीर बात है वो इन खंबों को चेक कराएंगे और ठीक करने के लिए जो आवश्यक होगा वो कार्यवाई की जाएगी।

लोगों ने तार को ठीक करने की मांग कीः- स्थानीय लोगों और इस मार्ग से आने-जाने वाले लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में और तेज हवा चलने के समय तो उनको तार के पास से भी गुजरने में डर लगता है कि कहीं नमी के कारण तार में करंट ना आ रहा हो। लोगों ने इस खबें के सपोर्टिंग-अर्थिंग के तार को मुख्य बिजली के तारों से कुछ दूरी पर टाईट करके लगाने की मांग की है। ( अस्वीकरण- नोट- फोटो पर लाल लाईन का निशान तार की स्थिति दर्शाने के लिए है।)


