Big Politics: “हरक सिंह रावत जी ने बोला था हरीश रावत बड़बड़ाने वाले घर के बुजुर्ग जैसे, उनकी बात पर रिएक्शन क्या करना, मैंने भी कहा था हरीश रावत जी को वानप्रस्थ आश्रम में चले जाना चाहिए”:

Uttarakhand


फोटो: मंत्री एवं शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल

देहरादून (Big News Today)

उत्तराखंड में पिछले दिनों भारी बारिश से आई तबाही और आपदा को लेकर कोंग्रेस के आरोपों पर मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा है कि कांग्रेस विरोध की राजनीति के साथ विरोध कर रही है। ये केवल इसलिए है कि कोंग्रेस की जमीन खो चुकी है और कांग्रेस बौखलाई हुई है, ये निश्चित मान लीजिये कि आज पूरी सरकार आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में मुस्तैदी के साथ प्रभावितों के लिए काम कर रही है।

मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा है कि हरीश रावत जी ने जिस प्रकार सांप और नेवले की बात की है, उससे लगता है कि उन्होंने अपने लिए सांप शब्द का प्रयोग किया है , इसका जनता जवाब देगी कि वर राजनीति में किस प्रकार के शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। गौरतलब है कि दो दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फोन करके धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से बात करते हुए कहा था कि “आपदा के समय सांप और नेवले भी साथ आ जाते हैं।”

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि “हरक सिंह जी दो-तीन दिन पहले बहुत स्पष्ट तौर पर कह चुके हैं कि हरीश रावत उम्र के उस पड़ाव पर हैं जैसे घर के बुजुर्ग बड़बड़ाना शुरू करते हैं, विस्मृति हो जाती है, लेकिन क्योंकि वे घर के बुजर्ग होते हैं तो उनकी हर बात को सुनना पड़ता है, उसपर रिएक्शन नहीं किया जा सकता है, इसलिए हरक सिंह रावत ने यही कहा था कि हरीश रावत जी की हरक बात पर रिएक्शन नहीं किया जा सकता है। सुबोध उनियाल ने आगे बोलते हुए कहा है कि मैंने भी बहुत पहले कहा था कि हरीश रावत जी को अब वानप्रस्थ आश्रम में चले जाना चाहिए।

मंत्री यशपाल आर्य के कोंग्रेस में जाने के बाद अब मंत्री हरक सिंह रावत के कोंग्रेस में जाने की अटकलों और चर्चाओं पर मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा है कि “कोई कहीं नहीं जा रहा है, केवल कोंग्रेस एक भ्रम का माहौल पैदा कर रही है।”