देहरादून। Big News Today मौसम विभाग के एलर्ट के मद्देनजर आपदा प्रबन्धन विभाग ने राज्य के सात जिलो को एलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं। मौसम विभाग ने 10 से 14 अगस्त तक राज्य के 7 जिलों में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश होने, तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र गति से आने की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर आपदा प्रबन्धन विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंहनगर जिलों को एलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं। चेतावनी वाले जिलों को कहा गया है कि ऊंचाई वाले इलाकों में पर्यटकों की गतिविधियां नियंत्रित की जाएं। साथ ही मौसम को देखते हुए स्कूलों में सुरक्षा के उपाय किए जाएं। लोकनिर्माण विभाग, बीआरओ, एसडीआरएफ, एनएच, पीएमजीएसवाई सहित अन्य तमाम संबधित विभाग भी आपसी समन्वय के साथ एलर्ट मोड पर रहे।