Big News Today फूलों की घाटी होने लगी है रंग बिरंगे फूलों से गुलजार, valley of flowers

Chamoli Dehradun Delhi Uttarakhand


Big News Today

गोपेश्वर (चमोली जनपद) चारधाम यात्रा चल रही है, साथ ही पांचवें धाम सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब की यात्रा भी चल रही है, और बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। chardham yatra यूं तो संपूर्ण पर्वतीय क्षेत्र ही अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य और मनोरम दृश्यों के कारण लोगों को आकर्षित करता है लेकिन इन दिनों hemkund sahib हेमकुंड साहिब आने वाले श्रद्धालुओं को प्रकृति के सुंदर नजारे भी देखने का मौका मिल रहा है। हेमकुंड साहिब के पैदल मार्ग के आसपास ही इन दिनों राज्य पुष्प ब्रह्मकमल सहित नाना प्रकार के फूल खिल रहे हैं। 

विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी valley of flowers से लेकर हेमकुंड साहिब तक पूरी घाटी रंग बिरंगे फूलों के मनमोहक छटा बिखेर रही है। जिससे यहां आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक खासे उत्साहित है। फूलों की घाटी विश्व प्रसिद्ध एक ऐसा स्थान है जहां पर विभिन्न किस्मों के अद्भुत फूलों की एक पूरी श्रृंखला है, bio diversity जो कि जैव विविधता का भी एक रोमांचकारी उदाहरण है।

हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिद्रा ने बताया कि इस वर्ष हेमकुंड वैली में आश्चर्य चकित करने वाले नाना प्रजाति के फूलों का नजारा देखने को मिल रहा है। उन्होने कहा कि मौसम भी श्रद्धालुओं का बहुत साथ दे रहा है। श्रद्वालु अपनी तीर्थयात्रा के साथ इन अदभुत नज़ारों का आनंद उठा रहे हैं। हेमकुंड यात्रा सुगम बनाने के लिए प्रशासन ने यात्रा मार्ग पर अच्छी व्यवस्था की है। 

विभिन्न प्रकार के फूलों को देखने और प्रकृति का आनंद लेने के लिए काफी पर्यटक और ट्रेकर्स हर साल फूलों की घाटी पहुंचते हैं, ताकि इस अद्भुत और मनोरम स्थान के आनंद का अनुभव कर अपने मन मस्तिष्क में, स्मृति में संजो सकें।