मास कम्युनिकेशन में शिखा मिश्रा ने किया शोध कार्य, श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी ने प्रदान की Ph.D उपाधि

Bijnor Dehradun Delhi Lucknow Uttar Pradesh Uttarakhand


Big News Today

देहरादून। MATERNAL HEALTH ISSUES IN PRINT MEDIA – A CRITICAL ANALYSIS OF CAPITAL REGION DEHRADUN विषय पर शिखा मिश्रा को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी की मास कम्यूनिकेशन विभाग की शोधार्थी शिखा मिश्रा को फाइनल समिशन के बाद पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है।

यूनिवर्सिटी के पथरीबाग चौक स्थित परिसर के सेमिनार हॉल में शिखा मिश्रा ने अपना फाइनल प्रेजेंटेशन दिया। शिखा मिश्रा की पीएचडी मीडिया एवं मास कम्युनिकेशन विभाग के प्रमुख डॉ. आशीष कुलश्रेष्ठ के निर्देशन में संपन्न हुई। वे वरिष्ठ मीडियाकर्मी सचिन शुक्ला की पत्नी हैं।

शिखा की शोध के लिए में यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर वाई.एस. धीवान एवं रजिस्ट्रार डॉ अजय कुमार खण्डूरी ने  शिखा की पीएचडी शोध के लिए उन्हें बधाई दी है। 

शिखा मिश्रा ने “प्रिंट मीडिया में महिला स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे-आलोचनात्मक विश्लेषण” MATERNAL HEALTH ISSUES IN PRINT MEDIA - A CRITICAL ANALYSIS OF CAPITAL REGION DEHRADUN विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण किया है। 

शोध के दौरान शिखा ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी खबरों पर कई रोचक तथ्य उजागर किए हैं। उनकी शोध में यह बात सामने आयी है कि महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी खबरों के लिए प्रिंट मीडिया सोशल मीडिया से बेहतर माध्यम है। महिलायें अभी भी स्वास्थ्य संबंधी समाचारों के लिए प्रिंट मीडिया को ज्यादा तवज्जो देती हैं।

Photo: शिखा मिश्रा (डॉ.) को पीएचडी उपाधि प्रदान करते हुए एचओडी व अन्य

अपने शोध कार्य के बारे में बताते हुए शिखा मिश्रा ने कहा है कि महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी समाचारों के लिए एक विशेष कॉलम शुरू करने की भी संभावना है। उनकी शोध में यह भी जानकारी सामने आई है कि महिला स्वास्थ्य संबंधी समाचारों में और गहराई से तथ्यों के साथ खबरें प्रस्तुत किए जाने की आवश्यकता है ताकि नीति निर्धारण में आसानी हो सके।

इस दौरान एग्जाम कंट्रोलर प्रोफेसर (डॉ.) संजय शर्मा, डीन रिसर्च डॉ. लोकेश गंभीर, डीन ऐकडेमिक डॉ. गीता रावत, बीआर अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ के प्रो.(डॉ) गोपाल सिंह वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।