Big News Today : अब मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकृत अधिकारी ही शासन को दे सकेंगे मौखिक निर्देश, देखिए कौन अधिकारी किए अधिकृत

Dehradun Delhi Uttarakhand


Big News Today

देहरादून।Big News Today मुख्यमंत्री कार्यालय से अब कोई भी अधिकारी ऐसे ही शासन या जिला प्रशासन को मौखिक या फोन पर निर्देश नहीं सकेंगे। मुख्यमंत्री सचिवालय या आवास कार्यालय से आकस्मिकता एवं अपरिहार्य परिस्थितियों में दूरभाष या मौखिक रूप से दिए जाने वाले निर्देशों के लिए अधिकारियों को अधिकृत किया गया है। इसके लिए अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। 

ऐसी स्थिति के लिए मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के अलावा कुछ अधिकारियों अन्य विशिष्ट जनों को प्राधिकृत किये जाने के निर्देश मिले हैं। जिसके अनुसार मुख्यमंत्री के सचिव तथा अपर सचिव, दिवस अधिकारी ( जिस दिन ड्यूटी हो ) तथा  मुख्यमंत्री द्वारा प्राधिकृत अन्य सामाजिक व्यक्ति ही मौखिक या फोन से निर्देश दे सकेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा अधिकृत किए गये सामाजिक व्यक्ति की सूचना शासन को दी जाएगी।

मुख्यमंत्री सचिवालय या आवास कार्यालय से किसी भी प्रकार के निर्देश- अनुदेश सामान्यतः लिखित रूप से प्रसारित किए जाते हैं। कभी-कभी अपरिहार्य परिस्थितियों में एवं आकस्मिकता की स्थिति में मुख्यमंत्री के इन कार्यालयों से मुख्यमंत्री के किसी भी निर्देश को दूरभाष के माध्यम से या मौखिक रूप से अवगत कराए जाने की आवश्यकता पड़ती है।