Big News Today यहां गिरी आसमान से बिजली, सबकुछ जलकर राख हुआ।

Bijnor Dehradun Delhi Lucknow Moradabad Uttar Pradesh Uttarakhand


आसमान से बाग में कुटिया पर गिरी बिजली

इससे पहले भी बिजली के साहनपुर मोहल्ला रवापुरी में इंडियन फार्म हाउस के सामने शाहिद ठेकेदार के यहां पानी की टंकी पर गिरी थी, अब भी जो बिजली गिरी है उसमे और पहले वाली में शायद 1 किलो मीटर का भी फासला नही है।

आकाशीय बिजली गिरने से हुआ नुकसान

आज की रात में फिर से नजीबाबाद के पास नगर पंचायत साहनपुर के मोहल्ला किला में स्थित चरमक वाले बाग में सुबह सवेरे गिरी आकाशीय बिजली गिरने से बाग में रखे हुए आम जलकर हुए राख़!