
इससे पहले भी बिजली के साहनपुर मोहल्ला रवापुरी में इंडियन फार्म हाउस के सामने शाहिद ठेकेदार के यहां पानी की टंकी पर गिरी थी, अब भी जो बिजली गिरी है उसमे और पहले वाली में शायद 1 किलो मीटर का भी फासला नही है।

आज की रात में फिर से नजीबाबाद के पास नगर पंचायत साहनपुर के मोहल्ला किला में स्थित चरमक वाले बाग में सुबह सवेरे गिरी आकाशीय बिजली गिरने से बाग में रखे हुए आम जलकर हुए राख़!