Big Breaking News Today : देहरादून में डेंगू का डंक कर रहा है परेशान, इतने मिले नए मरीज

Bijnor Dehradun Delhi Lucknow Moradabad Uttar Pradesh Uttarakhand Uttarkashi


Big News Today

देहरादून। Big News Today राजधानी में सोमवार को 8 नए मरीज सामने आए हैं ,अब तक इस सीजन में डेंगू के 84 केस सामने आ चुके हैं। सोमवार को जिन मरीजों में डेंगू पॉजिटिव पाया गया है। जिला चिकित्सालय कोरोनेशन अस्पताल में 1 ,सूर्या अस्पताल में 1, श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में 3 और कैलाश हॉस्पिटल में 3 मरीज भर्ती है । 

आपको बता दें कि सोमवार को 191 लोगों के सैंपल लेकर जांच को भेजे गए , इससे पहले अब तक 4482 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। राजधानी में जो 84 मरीज डेंगू के सामने आए हैं उनमें से 60 मरीज ठीक हो चुके हैं ,जबकि 24 का इलाज अभी भी चल रहा है। इनमें कोरोनेशन हॉस्पिटल 6, जीडीएमसी 11, श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल दो, सिनर्जी अस्पताल तीन , कैलाश व सूर्या अस्पताल में एक- एक मरीज का इलाज चल रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डेंगू के डंक से बचने के लिए लोगों से साफ सफाई का ध्यान रखने की अपील की है। कहीं पर पानी न जमा हो, गंदगी ना रहे और मच्छर के काटने से बचने के उपाय भी अपनाने चाहिए।