Big Issue: “कॉंग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है, सभी को अपनी बात रखने का अधिकार” गुटबाजी के सवाल पर बोले उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी

Uttarakhand


देहरादून Report By-: Faizan khan

संविधान के निर्माता , भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर खटीमा से विधायक और वर्तमान में उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कांग्रेस भवन में अपनी श्रद्धांजली दी।

इस अवसर पर विधायक और उपनेताप्रतिपक्ष ने “Big News Today” से बातचीत की और कहा की बाबा साहब की जयंती पर हर हिंदुस्तानी को बाबा साहब को याद करना चाहिए । क्योंकि जो उन्होंने हमें अधिकार दिए है वो उन्ही की देन है ।

उपनेता प्रतिपक्ष की मिली ज़िम्मेदारी को लेकर कापड़ी ने पार्टी हाईकमान का धन्यवाद किया और कहा कि हाईकमान ने जो ज़िम्मेदारी दी और विश्वास जताया उसपर खरा उतरने का प्रयास करूँगा ।जनता के युवाओं के मुद्दों को सदन में उठाने का काम करेंगे ।

कांग्रेस में चल रही विधायकों में नाराज़गी को लेकर भुवन कापड़ी ने कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है और पार्टी में कोई असंतोष नहीं है सब एक है और सब साथ मिलकर विपक्ष के रूप में काम करेंगे ।