प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, भूस्खलन से बदरीनाथ और यमुनोत्री हाईवे जगह-जगह बंद

Dehradun Uttarakhand


चमोली/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में 24 घंटे में भारी बारिश के आसार है। भारी बारिश को देखते हुए मौसम विज्ञानियों ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पांच जिलों में बारिश को देखते हुए आपदा प्रबंधन के लिहाज से सतर्क रहना होगा। भूस्खलन के कई मार्ग बाधित हो गए हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं चमोली में बीती देर रात मूसलाधार बारिशसे कर्णप्रयाग से बदरीनाथ धाम तक हाईवे कई स्थानों पर भूस्खलन से मलबा आने पर बाधित हो गया. यात्री अपने वाहनों के साथ सुबह से ही हाईवे खुलने का इंतजार करते दिखाई दिए.