हल्द्वानी/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: बैसाखी के पावन पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरु नानकपुरा गुरुद्वारा, हल्द्वानी पहुंचकर पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सम्मुख मत्था टेका।


इस दौरान वाहेगुरु जी से समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं राज्य की उन्नति हेतु प्रार्थना की। सीएम धामी ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ”नई फसल के स्वागत और किसानों की प्रगति और समृद्धि के पावन पर्व बैसाखी की आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि बैसाखी का यह पर्व आप सभी के जीवन में नई उमंग, ऊर्जा और खुशियाँ लेकर आए।”
