देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा राज्य आन्दोलनकारी एवं पूर्व उपाध्यक्ष सचिवालय संघ स्व0 संदीप मोहन चमोला की स्मृति में आयोजित ‘‘7जी अन्तर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता-2021 का आयोजन दिनांक 18-20 दिसम्बर, 2021 को करने जा रहा है, जिसके क्रम में सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा आज दिनांक 17 दिसम्बर, 2021 को सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा प्रस्तुत बैडमिंटन मोटिवेशनल एन्थम गीत का विमोचन क्लब के अध्यक्ष रंणजीत सिंह द्वारा किया गया। बैडमिंटन मोटिवेशनल एन्थम सांग्न को राकेश महर, समीक्षा अधिकारी द्वारा अपनी आवाज दी गई है। गीत राकेश महर एवं नरेन्द्र प्रसाद भट्ट द्वारा लिखा गया है तथा बिक्की बहुगुणा द्वारा निर्देषन दिया गया है।

वीडियो फिल्मांकन में सचिवालय बैडमिंटन क्लब के पदाधिकारियों द्वारा अभिनय किया गया है। ए-वायरस द्वारा गीत को मधुर संगीत से नवाजा गया है। इस अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष महावीर सिंह चौहान, महासचिव सुनील लखेडा़, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद भट्ट, संयुक्त सचिव, जे0पी0मैखुरी एवं प्रमोद कुमार , प्रयास पत्रिका के सम्पादक भूपेन्द्र सिंह बसेड़ा, संजय जोशी, आर0पी0 रतूड़ी, सोनिया मलिक, एवं चन्दन सिंह बिष्ट आदि उपथित थे।
सूचनीय है कि कल दिनांक 18 दिसम्बर, 2021 से सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित राज्य आन्दोलनकारी एवं पूर्व उपाध्यक्ष सचिवालय संघ स्व0 संदीप मोहन चमोला की स्मृति में आयोजित ‘‘7जी अन्तर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता-2021 में प्रदेश भर की 32 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।



