देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: भारत ने एशियन गेम्स में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. एशियन गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने 107 मेडल जीते. वही एशियन गेम्स में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अर्जित कर इतिहास रच दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भारतीय महिला कबड्डी टीम को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी हैं उन्होंने कही की आपने अपने अभूतपूर्व खेल कौशल से देश का मान और सम्मान बढ़ाया है। आप सभी होनहार खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं।

