देहरादून (Big News Today)
‘आरुषि निशंक’ के नाम एक और उपलब्धि होने जा रही है। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल का नया रोमांटिक गाना कल रिलीज़ होने वाला है, जिसमें आरुषि निशंक और गुरमीत चौधरी का अभिनय देखने को मिलेगा। बॉलीवुड को कई हिट सॉन्ग देने के बाद जुबिन का नया गाना कल रिलीज़ होगा जिसका नाम है “तेरी गलियों से “ ।
आपको बता दें कि इस गाने में लीड रोल में पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी ‘आरुषि निशंक’ और ‘गुरमीत चौधरी’ दिखाई देंगे ।
इस गाने की काफी शूटिंग देहरादून में हुई है ।
इससे पहले आरुषि निशंक और हिमांश कोहली की ‘वफा ना रास आई’ एल्बम को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. यूट्यूब चैनल पर इस गाने को कई मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, आरुषि निशंक का ‘जो तुमको झूठ लगे’ सॉन्ग दिसंबर 2021 में रिलीज हो चुका है. इस गाने को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला था। आरुषि निशंक फिल्मों में जाने के लिये मेहनत कर रहीं हैं, जिसमें डेब्यू के लिये उन्होंने सांग्स एलबम से शुरुआत की थी।

