
Big News Today

रविवार को सेनाध्यक्ष मनोज पांडे सपरिवार आज रविवार सुबह श्री केदारनाथ धाम पहुंचे। भगवान केदारनाथ के दर्शन किये। उनके साथ सेना के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर पुजारी टी गंगाधर लिंग, ने सेनाध्यक्ष को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया। इसके बाद उन्होंने बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया।
सेनाध्यक्ष मनोज पांडे सपरिवार आज दोपहर श्री बदरीनाथ भगवान के दर्शन को पहुंचे । भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी भी उनके साथ रहे।
इस अवसर पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनकी अगवानी की। मंदिर समिति मुख्यकार्याधिकारी बी. डी.सिंह ने भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया। इससे पहले आज ही प्रात: सेनाध्यक्ष श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे।