‘भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड प्रादेशिक जनजागरण मंच’ गठित, मुख्यमंत्री धामी का रविवार को सम्मान समारोह, कुँवर कुंवर जपेन्द्र सिंह बने संयोजक

Dehradun Delhi Mussoorie Uttarakhand


13 जुलाई को सीएम धामी का सम्मान समारोह,  कुंवर जपेन्द्र सिंह को बनाया गया संयोजक

विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओ के द्वारा समर्पित मंच 

BIG NEWS TODAY : (देहरादून, 11 जुलाई 2025) I भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड जन जागरण प्रादेशिक मंच देहरादून का गठन किया गया है I जो जनपद देहरादून की समस्त धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा सर्मपित है इस अवसर पर सभी संस्थाओं की सर्वसम्मति से कुंवर जपेन्द्र सिंह को मंच का संयोजक नामित किया गया I 

रविवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए जनजागरण मंच के संयोजक कुंवर जपेन्द्र सिंह ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व उनकी सरकार भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर उनको सलाखो के पीछे भेज रही है ये वास्तव में सराहनीय पहल है। और भ्रष्टाचार के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की दृढ इच्छा शक्ति का प्रतीक हैI उन्होंने यह भी कहा  मुख्यमंत्री की इस पहल से आने वाले दिनों में आम जनता को राहत की सांस मिलेगी और उत्तराखंड प्रदेश दोगुनी उन्नति करेगा I

कुँवर जपेन्द्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम रविवार को लगभग दोपहर 12 बजे से प्रारम्भ हो जायेगा और कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आगमन के पश्चात् उनके द्वारा दीपप्रज्वलन होगा उसके पश्चात् स्वागत गान आदि से कार्यक्रम प्रारम्भ हो जायेगा I 

 प्रेस वार्ता में पूर्व राज्यमंत्री अशोक वर्मा, अरविन्द मित्तल, प्रमोद, प्रदीप मित्तल. एमसी गुप्ता, बालेश गुप्ता, विनोद कश्यप, प्रवीन गुप्ता, मनोज शर्मा, विवेक अग्रवाल, विनीत जैन, गुरप्रीत सिंह चन्ने, दीपक जैठी, आचार्य पवन, संजय अरोडा, सुभाष नागपाल, कुलदीप त्यागी, दीपक शरण कमलेश अग्रवाल, दीपकमित्तल आदि भी उपस्थित रहे।

नवगठित जन जागरण मंच में ये होंगे सदस्य

संयोजक कुंवर जपेन्द्र सिंह ने बताया कि मंच में जनपद देहरादून की विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्ष एवं महामंत्री पदेन सदस्य होंगे I मुख्यमंत्री की इस कार्यवाही से प्रभावित होकर जनपद देहरादून की समस्त धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के साथ ही महामंत्री प्रतिनिधियों आदि ने मुख्यमंत्री को आगामी 13 जुलाई रविवार को नाथ पैलेस वाटिका, निकट ऊर्जा भवन देहरादून में सम्मानित करने का निर्णय लिया हैंI संस्था निकट भविष्य में भी ईमानदारी से कार्य करने वाले अधिकारियों आदि को इसी प्रकार से सम्मानित करेगी।