देहरादून ( Big News Today)

उत्तराखंड के लाल अंशुल जुबली ने 05 फरवरी को लास वेगस USA में अंतराष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता (MMA) में भारत का परचम लहराया और ऐसा कीर्तिमान स्थापित करने वाले वे प्रथम भारतीय बने।
Road To UFC प्रतियोगिता में इंडोनेशिया के फाइटर Jeko Saragih को हराकर फाइनल में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस फाइट को जीतने के बाद अंशुल एशिया के नंबर वन फाइटर बने।
आपको बता दे कि भटवाड़ी उत्तरकाशी निवासी रविंद्र जुबली और जगदंबा जुबली के पुत्र अंशुल का जन्म और प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा उत्तरकाशी में ही हुई। पिता बीएसएफ में होने के कारण उन्होंने आगे की शिक्षा पिता के साथ रहते हुए अन्य स्थानों पर हासिल की। वर्ष 2012 में गंगा भागीरथी में आई बाढ़ से मकान बह जाने के बाद उनका परिवार देहरादून शिफ्ट हो गया। बचपन से ही बॉक्सर बनने की इच्छा के चलते अंशुल ने लंबे समय तक मुक्केबाजी का प्रशिक्षण और अभ्यास किया। अब वह मिक्स्ड मार्शल आर्ट (एमएमए) फाइट में नाम कमा रहे हैं।
इस उपलब्धि के लिए सनातन रक्षक ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष रांगण ने भी अंशुल जुबली को ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अंशुल ने पूरे देश और उत्तराखंड का नाम एक बार फिर रोशन किया है।उन्होंने अंशुल की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी इस सफलता से पूरा देश और प्रदेश गौरवान्वित हुआ है और कहा कि आने वाली युवा पीढ़ी के लिए अंशुल एक प्रेरणा साबित होंगे।