Big Breaking: धामी सरकार ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के पेंशन में की बढ़ौत्तरी, देखिए कितनी बढ़ाई पेंशन

Uttarakhand


देहरादून , बिग न्यूज टुडे

धामी सरकार ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन में बढ़ौत्तरी कर दी है, इससे राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान में बढ़ौत्तरी माना जा रहा है। राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन को बढ़ाने के शासनादेश जारी कर दिया गया है। अपर सचिव रिद्दीम अग्रवाल द्वारा शासनादेश जारी किया गया है। सरकार ने राज्य आँदोलन के दौरान 7 दिन जेल में रहे या घायल हुए आँदोलनकारियों की श्रेणी में पुरानी पेंशन 5हज़ार को बढ़ाकर 6 हज़ार रुपये किया है। इस श्रेणी से अलग के राज्य आंदोलनकारियों को 3100 रुपये पेंशन से बढ़ाकर अब 4500 रुपये कर दी गई है।