देहरादून में पूजित अक्षत वितरित कर दी शुभकामनाएं, नेहरू कॉलोनी में बीजेपी नेताओं ने वितरित किए पूजित

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से आए पूजित अक्षत वितरण का कार्य पूरे उत्साह के साथ किया जा रहा है। मंगलवार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 56 में बीजेपी और अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने क्षेत्र में पूजित अक्षत वितरण कर श्रीराम भक्तों व श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।

पूजित अक्षत पूरे सम्मान के साथ लेकर भक्तों की टोली ने नेहरू कॉलोनी के ए-ब्लॉक, बी-ब्लॉक से होते हुए सी-ब्लॉक में श्रीराम भक्तों को पूजित अक्षत सौंपे और उन्हें मंदिर में रखने तथा 22 जनवरी को श्रीराम लला की अयोध्या मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन तुलसी माता जी पर अर्पण करने का अनुरोध किया।

बीजेपी महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष अर्चना बागड़ी, बीजेपी राजीव टोडी सन्नी, पूर्व पार्षद नीरू भट्ट, रिचा नैथानी, संतोष शर्मा, सार्थक शर्मा किसान मोर्चा, आशा भारद्वाज उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, लता टोडी, सुशील बैगासी, अजय कांत, अर्चना मनोरी, रजनी बिष्ट, दमयंती बहुगुणा, उज्जवला ढींगरा, जागेश ममगई सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता शामिल रहे। राजीव टोडी व नीरू भट्ट ने बात करते हुए कहा कि बरसों बरस की तपस्या के बाद श्रीराम लला का मंदिर भक्तों के लिए तैयार हुआ है, जिसको लेकर सभी में उत्साह है।