अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा ने किया नामांकन, कहा-अबकी बार चार सौ पार

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी बजने के बाद अब प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन कराया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य बतौर प्रस्तावक के रूप में मौजूद रहीं. खुद प्रत्याशी अजय टम्टा और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त नजर आए.

अल्मोड़ा में नामांकन करने के बाद बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने कहा कि अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से अपना नामांकन करा लिया है. इस समय उत्साह का वातावरण बना हुआ है. इस लोकसभा क्षेत्र को ऐतिहासिक बहुमत के साथ जीतेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जिसका विकास बहुत तेज गति से हुआ है.

उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ रहा है तो एक ताकत के साथ लोकसभा क्षेत्र की जनता अल्मोड़ा पिथौरागढ़ की सीट पर कमल खिलाकर नरेंद्र मोदी की झोली में डालेगी. साथ ही कहा कि अबकी बार चार सौ पार के संकल्प को पूरा कर ऐतिहासिक प्रधानमंत्री बनाएंगे.