
Big News Today
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आज देहरादून में मौजूद है ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद खंडूरी से उनके बसंत विहार स्थित आवास में जाकर रक्षा राज्य मंत्री ने आशीर्वाद लिया । साथ ही केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने पूर्व सीएम के स्वास्थ का भी हालचाल जाना। इस अवसर पर वरिष्ठ बीजेपी नेता बलजीत सोनी भी साथ मे मौजूद रहे
आपको बता दें केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री बनने के बाद अजय भट्ट पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री खंडूरी से मुलाकात करने पहुंचे थे इससे पहले जन आशीर्वाद यात्रा का नेतृत्व करने के दौरान भी उनका देहरादून आगमन हुआ था और तब उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री खंडूरी से आशीर्वाद लेने जाना था लेकिन कार्यक्रम में विलंब होने के कारण वह मुलाकात नहीं कर पाए थे ऐसे में आज उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ स्तंभ से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।

