अग्निपथ के अग्निवीर: योजना का विरोध कर रहे युवाओं पर हल्द्वानी में लाठीचार्ज, विपक्ष ने लाठीचार्ज का जताया विरोध, मंत्री ने कहा कि सरकार घटना का संज्ञान लेगी ,बजट सत्र समाप्त

Uttarakhand


देहरादून (Big News Today)

अग्निपथ के अग्निवीर योजना का विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर हल्द्वानी में पुलिस ने लाठीचार्ज किया है, इसको लेकर कांग्रेस ने मुखर होकर योजना का विरोध किया है। कांग्रेस के हल्द्वानी सीट से विधायक सुमित हृदयेश और उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने लाठीचार्ज की घटना का विरोध किया है। विधानसभा में सत्र की कार्यवाही से अलग हटकर मीडिया से बात करते हुए दोनों विधायकों ने युवाओं का समर्थन करते हुए अग्निवीर योजना का विरोध किया है। साथ ही विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर पुलिस के लाठीचार्ज को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। दूसरी तरफ लाठीचार्ज की घटना पर राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा है कि लाठीचार्ज जैसी कार्यवाही नहीं होनी चाहिए थी, देखना पड़ेगा कि क्यों ऐसी परिस्थितियां पैदा हुईं। मंत्री गणेश जोशी ने कहा है कि सरकार घटना का संज्ञान लेगी।

भोजनावकाश के बाद सदन में कांग्रेस का अग्निवीर योजना और युवाओं पर लाठीचार्ज के विरोध में सदन में हंगामा, सदन से कांग्रेस ने किया वाकआउट

विपक्ष के हंगामे के बाद सदन में आनन फानन में बजट पास करने के बाद बजट सत्र समाप्त कर दिया गया है। स्पीकर ऋतु खंडूरी ने सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।