BIG NEWS TODAY : युवा अधिवक्ता के आकस्मिक निधन से बार एसोसिएशन ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए संवेदनाएं व्यक्त की हैं। देहरादून बार एसोसिएशन ने युवा अधिवक्ता त्रिशला मलिक के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए शोक सभा का आयोजन किया। बीते सोमवार को इंजीनियर्स एन्कलेव जीएमएस रोड निवासी युवा अधिवक्ता त्रिशला मलिक का निधन हो गया था। मंगलवार को सुबह सवेरे 11ः30 बजे बार एसोसिएशन के कचहरी स्थित विधि भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें अधिवक्ताओं ने अपनी साथी युवा अधिवक्ता के देहांत पर शोक व्यक्त किया।

बार एसोसिएशन के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने न्यायालयों के कार्यों एवं अपने कार्यालयों में कार्यों से पूर्णतः हड़ताल रखी। बस्ते, टाइपिंग, स्टाम्प वेंडर आदि भी बंद रहे। शोक सभा में अधिवक्ताओं ने प्रभु से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने व शोकाकुल परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
शोक सभा में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता मनमोहन कंडवाल, सचिव अधिवक्ता राजबीर सिंह बिष्ट, अधिवक्ता चंद्रशेखर तिवारी, अधिवक्ता संजीव शर्मा एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य एवं तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।