एबी डिविलियर्स ने की सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा

Sports


दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने शुक्रवार को सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. इंटरनेशनल क्रिकेट से वे साल 2018 में ही संन्यास ले चुके थे. अब वे आईपीएल और बिग बैश जैसी फ्रेंचाइजी लीग में भी नजर नहीं आएंगे. आईपीएल में उनकी ताबड़तोड़ पारियों के चलते भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के बीच वे खासे लोकप्रिय रहे हैं. आईपीएल के शुरुआती सीजन में डिविलियर्स दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते थे. साल 2009 में दिल्ली के लिए उन्होंने यादगार शतक जड़ा था.