आम आदमी पार्टी द्वारा क्षेत्र राजपुर विधानसभा में टूटी सड़को को लेकर प्रदर्शन किया गया देखिए

Uttarakhand


Big News Today Report By : Faizy

आम आदमी पार्टी द्वारा क्षेत्र राजपुर विधानसभा में टूटी सड़को को लेकर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया एवम धरना प्रदर्शन किया गया* कार्यक्रम सुबह 12 बजे स्थान गान्धी पार्क में विनोद कुमार अधिवक्ता वरिष्ठ नेता आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में किया गया विनोद कुमार अधिवक्ता नेता आम आदमी पार्टी ने जोर देकर का की राजपुर विधानसभा में पीछले साढ़े चार वर्षों से सड़को की बदहाली चर्म सीमा पर हैं राजपुर विधायक खजान दास राजपुर विधानसभा में नाकाम साबित हुए जनता दुखी एवम बदहाल हैं जगह जगह सड़के टूटी हैं जिससे जनता दुखी एवम परेशान हैं जनता की सुध लेने वाला कोई नही हैं सड़के टूटी होने के कारण लगातार दुर्घटनाए हो रही हैं जाम लग रहे हैं राजपुर विधानसभा बद से बत्तर हो चुकी हैं विनोद कुमार अधिवक्ता वरिष्ठ नेता आप पार्टी ने जोर देकर कहा कि खजानदास सबसे निकम्मे एवम बेशर्म विधायक साबित हुए विनोद कुमार अधिवक्ता नेता आप पार्टी ने जोर देकर कहा कि जनता का दुख दर्द देखकर आम आदमी पार्टी को मजबूर होकर टूटी सड़को की प्रदर्शनी एवम नुमाइश करनी पड़ रही हैं खजानदास पूरे साढ़े चार वर्ष तक लापता रहा अब टूटी सड़को पर बयान देता हैं कि ठेकेदारों पर मुक़दमे दर्ज होंगे साढ़े चार वर्षों से लापता विधायक अब चुनाव के समय जनता को भृमित करने का काम कर रहा हैं

विनोद कुमार अधिवक्ता नेता आप पार्टी ने प्रदर्शन में जोर देकर कहा कि भविष्य में टूटी सड़को से कोई हादसा होता हैं तो उसकी जिम्मेदार उत्तराखंड सरकार एवम विधायक खजानदास होंगे, सुशांत थापा जिला महामंत्री आप पार्टी एवम विनय राणा जी वरिष्ठ नेता आप पार्टी संजीव शर्मा वरिष्ठ नेता आप पार्टी ,कासिम चौधरी वरिष्ठ नेता आप पार्टी एवम राजकुमार खन्ना नेता आप पार्टी एवम एम एल कनोजिया जी वरिष्ठ नेता वक्ताओं द्वारा कहा गया कि राजपुर विधानसभा की बदहाली का जवाब जनता वोट के माध्यम से देगी
कार्यक्रम में विशेष रूप से टूटी सड़को जिसमे मुख्य मार्गो की फ़ोटो तैयार कर लगाई* कार्यक्रम में विशेष सहयोग मात्र शक्ति का रहा ,हिना खान वरिष्ठ नेत्री आप,,प्रीति जी वरिष्ठ नेत्री आप ,रंजना सोनकर वरिष्ठ नेत्री आप ,लतेश सोनकर वरिष्ठ नेत्री आप , मोहम्मद आज़ाद जी ,प्रकाश चंद जी, अर्शी जी वरिष्ठ नेत्री आप ,ताहिर अली,सलमान अली ,परवेज खान,रानी देवी जी, रेशमा देवी जी, सायरा बानो जी,अमीना जी,कुमारीअंजली ,राजेश्वरी देवी जी,विमला देवी जी,अनिता देवी जी,सुनीता देवी जी,गुड़िया देवी जी,सोनिया देवी जी,हसीन बानो जी,नरेंद्र कुमार जी,मोहम्मद सलीम जी,भूपेंद्र सिंह जी,रिंकू जी,नीरज अग्रवाल जी,देवेश थपलियाल जी,राहुल कुमार जी,सतीश यादव जी,अजित कुमार जी,अजय वर्मा जी, रमेश कुकरेती जी,सोनू वाल्मीकि आदि रहे मौजूद