कर्नल कोठियाल प्रेस वार्ता : आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए आप पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी आम आदमी पार्टी ने की तीन कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति देखिए

Uttarakhand


फ़ाइल फ़ोटो: कर्नल कोठियाल , आप नेता

Big News Today Team

आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए आप पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई है। आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता करते हुए निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया । उन्होंने कहा कि आप पार्टी ने उन्हें आजतक जो सम्मान दिया है ,वो उसके लिए पार्टी के सदैव आभारी रहेंगें। उन्होंने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जी का भी आभार जताया। वो अब अपनी ही विधानसभा में कार्य करेंगे और आगामी चुनाव में सीएम धामी के खिलाफ चुनावी ताल ठोंकेगे । आगे वो पार्टी कार्यकर्ता के रुप में पार्टी के लिए एक निष्ठावान कार्यकर्ता की तरह कार्य करते रहेंगे। इसके बाद आप के वरिष्ठ नेता कर्नल कोठियाल ने बडी घोषणा करते हुए गढवाल ,कुंमाऊं और तराई क्षेत्र से तीन कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा के साथ आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की भी घोषणा की है।

कर्नल कोठियाल ने कहा कि पार्टी द्वारा गढवाल,कुंमाऊं और तराई से तीन कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। भूपेश उपाध्याय कार्यकारी अध्यक्ष कुमांऊ, पूर्व आईपीएस अनन्त राम चैहान कार्यकारी अध्यक्ष गढवाल और प्रेम सिंह राठौर कार्यकारी अध्यक्ष तराई। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव कैंपेन कमेटी की भी घोषणा करते हुए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ती की है। प्रदेश के दो पार्टी उपाध्यक्षों को यह जिम्मेदारी दी गई है। दीपक बाली को विधानसभा चुनाव कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ,जबकि बसंत कुमार को कैंपेन कमेटी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।