
AAP ROZGAAR GURANTEE

देहरादून Big News Today
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने की प्रेसवार्ता दिनेश मोहनिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रत्येक घर में एक रोज़गार उपलब्ध कराएगी
बिजली गारंटी अभियान की सफलता के बाद अब आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी को घर घर पहुंचाने के रोजगार गारंटी अभियान चलाएगी
२. आप के CM उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में पार्टी ने रोज़गार गारंटी यात्रा की शुरुवात की
युवाओं का आपार समर्थन मिल रहा है. रोजगार गारंटी को
लोगों में आशा है अब सिर्फ मंत्रियों के रिश्तेदारों को ही नहीं, उत्तराखंड के आम आदमी को रोज़गार मिलेगा.
रोजगार गारंटी अभियान को हर विधानसभा में घर घर तक आप कार्यकर्ता ले जायेंगे.
आप के 7000 कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में गांव गांव जाएंगे और युवाओं के रजिस्ट्रेशन करेंगे.

पूरे प्रदेश में 20 दिन तक चलने वाले इस अभियान में 10,000 रोजगार अधिकार सभा का आयोजन किया जाएगा.
.इस रजिस्ट्रेशन को डिजिटल भी चलाया जाएगा.
http://www.kejriwalrozgarguarantee.com
मिस्ड कॉल के जरिए भी इस अभियान से युवाओं को जोड़ा जाएगा।
7669 100 300 पर मिस्ड कॉल करके भी इस अभियान से जुड़ सकते हैं।