अजब प्रेम की गजब कहानी: डॉक्टर से शादी के लिए धरना दे रही लड़की, लड़के वालों ने की पिटाई तो अस्पताल में हुई भर्ती

Dehradun Delhi Uttarakhand


उत्तरकाशी जनपद Big News Today नौगांव ब्लॉक के मुगरा गांव मे अजब प्रेम की गजब कहानी का मामला सामने आया है। यहां शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका अपने प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठ गई। जिसके साथ रविवार की सुबह लगभग 3 बजे लड़का पक्ष ने मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में उपचार के लिए भर्ती कराया। रिपोर्ट : चिरंजीव सेमवाल I

पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि लड़के पक्ष के लोगों ने लड़की के साथ मारपीट की है। बताया कि लड़की के परिजनों की ओर से तहरीर दी गई है जिस पर सुसंगत धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया । इधर थानाध्यक्ष  पुरोला अशोक कुमार ने  बताया कि युवती के भाई के तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध धारा 147 व 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।

मारपीट कर घायल करने वाले दो महिलाओं सहित पांच लोगों है जिनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें त्रेपन परमार पुत्र जयपाल सिंह, रवि परमार पुत्र त्रेपन सिंह, सुबोध परमार पुत्र त्रेपन सिंह, सरोज परमार पत्नी त्रेपन परमार, निवेदिता पत्नी विनोद परमार हैं । उधर दूसरी ओर मुंगरा गांव  से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त प्रकरण में गांव वालों ने युवती के साथ मारपीट करने व गांव की छवि धूमिल करने के आरोप में उक्त परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय की भी खबरें हैं।

गौरतलब है कि शादी की जिद्द पर अड़ी एक प्रेमिका को जब लड़के पक्ष ने घर पर घुसने से मना कर दिया तो प्रेमिका ने अपने प्रेमी के घर के बाहर अन्न का भंडारा (कोठार) में डेरा डाल दिया।  प्रेमी का एक प्राइवेट डेन्टल क्लीनिक है इस चिकित्सक  के प्रेम जाल में फंसने के बाद शादी से इनकार करने से नाराज क्षेत्र की एक युवती पिछले छः माह से न्याय के लिए भटक रही है.I

बताया जाता है कि ये युवती अपना गाँव छोडकर  छः माह से डॉ रवि परमार के  गाँव मुंगरा में गौशाला में रह कर न्याय की लड़ाई लड़ रही है। लड़के के माता- पिता उसे स्वीकारने को राजी नही हैं।  पीड़ित युवती ने  माह अगस्त में रवि और उसके माता पिता के खिलाफ बड़कोट थाने में दहेज का मुकदमा दर्ज करवाया है। एक सप्ताह पहले गौशाला का ताला तोड़ कर युवती का सामान बाहर फेंका गया तो उसने  कोठार के खुले बरामदे में काली तिरपाल बांध कर उसे अपना आशियाना बना लिया.

युवती का कहना है कि जब तक उसे न्याय नही मिल जाता है वह हिम्मत नही हारेगी। वह चाहती है कि जो अन्याय उसके साथ हुआ किसी दूसरी बेटी के साथ न हो, यदि उसे न्याय नही मिला तो उसे आत्म दाह जैसा कदम उठाने के लिए विवश होना पड़ेगा। घटना की गम्भीरता को देखते हुए प्रशासन ने गाँव मे पुलिस तैनात कर दी थी।

युवती का कहना है कि डॉ रवि परमार से वर्ष 2020 में जान पहचान हुई थी, प्रेम प्रसंग बढ़ने के बाद लगातार शादी का झांसा देता रहा और अब शादी से मना कर रहा है।  पीड़ित युवती पुलिस महानिदेशक सहित महिला आयोग को पत्र लिख कर न्याय की गुहार लगा चुकि है। दिसंबर 2022 को उसने अपने प्रेमी रवि के खिलाफ पुरोला थाने में भी तहरीर दी थी,तब उसने यह कहते हुए तहरीर वापिस करवाई की वह शादी करने को तैयार है।  गवाहों के समक्ष लिखित शर्त नामा दे कर मार्च में शादी करने की बात कबूली किन्तु बाद में फिर से मुकर गया।