सराहनीय पहल: शहीद चित्रेश बिष्ट और स्व.पार्षद विपिन राणा को सम्मान देने की लिए चौक और पार्क का नामकरण करने की मांग, भाजपा समर्थक मंच ने सीएम को भेजा पत्र

Uttarakhand


देहरादून (Faizan Khan ‘Faizy’)

देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले देहरादून के नेहरू कॉलोनी निवासी शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट और स्वर्गीय पार्षद बिपिन राणा को सम्मान देने और स्मृति चिरस्थाई बनाने के लिए पहल की जा रही है। भाजपा समर्थक मंच ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और देहरादून नगर निगम के मेयर को क्षेत्रीय लोगों द्वारा हस्ताक्षरित एक मांग-पत्र भेजा है।

भाजपा समर्थक मंच के प्रदेश अध्यक्ष सचिन दीक्षित के नेतृत्व में मंच के कई पदाधिकारियों ने नेहरू कॉलोनी देहरादून में परिजनों और कई क्षेत्रीय लोगों से मिलकर मांगपत्र अर हस्ताक्षर कराए और मुख्यमंत्री और देहरादून नगर निगम के मेयर को भेजा है। मांगपत्र में लिखा है कि नेहरू कॉलोनी निवासी और पुलवामा हमले के शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के नाम पर एक चौक का नामकरण होना चाहिए और शहीद की प्रतिमा भी स्थापित होनी चाहिए। साथ ही पिछले दिनों दुःखद रूप से दुनिया छोड़ गए लोकप्रिय समाजसेवी और नामित पार्षद विपिन राणा के नाम से बी-ब्लॉक के पार्क का नामकरण करने और स्मृति स्तम्भ स्थापित करने की मांग की है।

इस पहल में शहीद रविन्द्र सिंह रावत पोलू स्मारक समिति के अध्यक्ष जितेंद्र तोमर एवं सचिव नरेंद्र सिंह राणा, विधि सलाहकार केएस रावत, नित्यानंद जोशी, वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली युवा मोर्चा मंडल प्रभारी बॉबी धीमान, बजरंग दल मीडिया प्रभारी बॉबी पंवार और बजरंग दल सुरक्षा प्रमुख योगेश सैनी भी शामिल रहे।