
Big News Today
ग्राहक एसबीआई की प्लैटिनम डिपॉजिट स्कीम में 14 सितंबर तक निवेश कर सकते हैं। वहीं वीकेयर स्कीम का फायदा 30 सितंबर तक उठा सकते हैं। आइए जानते हैं इन दोनों स्कीम्स के बारे में।
यदि आप अपनी बचत पर अधिक ब्याज कमाना चाहते हैं, तो फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) योजनाओं में निवेश एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करना सबसे आसान और सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है। इसमें निवेशक को तय अंतराल पर निश्चित रिटर्न मिलना तय होता है, साथ ही बाजार के उतार-चढ़ाव का भी इस पर कोई असर नहीं पड़ता। अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की दो योजनाएं- ‘एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट’ स्कीम और प्लैटिनम डिपॉजिट स्कीम जल्द खत्म होने वाली है।
एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट स्कीम
कोरोना वायरस महामारी के दौरान ग्राहकों को ज्यादा ब्याज का मुनाफा देने के लक्ष्य से यह योजना लागू की गई थी। इसके तहत वरिष्ठ नागरिकों को पांच साल या उससे ज्यादा की अवधि तक जमा करने पर 30 आधार अंकों का अतिरिक्त प्रीमियम इंट्रेस्ट मिलता है। पांच साल से कम के खुदरा टर्म डिपॉजिट पर आम नागरिकों के मुकाबले 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा। वहीं पांच साल से ज्यादा के खुदरा टर्म डिपॉजिट पर आम नागरिकों के मुकाबले वरिष्ठ नागरिकों को 0.80 फीसदी (0.50 +0.30) ज्यादा ब्याज मिलेगा।
जानिए कितना मिलेगा ब्याज
अवधि
सामान्य ब्याज दर (फीसदी में) वीकेयर डिपॉजिट स्कीम के तहत ब्याज दर (फीसदी में)
7 से 45 दिन 2.90 2.90
46 से 179 दिन 3.90 3.90
180 से 210 दिन 4.40 4.40
211 से एक साल 4.40 4.40
एक साल से दो साल 4.90 4.90
दो साल से तीन साल 5.10 5.10
तीन साल से पांच साल 5.30 5.30
पांच साल से अधिक 5.40 6.20
प्लैटिनम डिपॉजिट स्कीम
इस योजना के तहत निवेश करने पर आपको सामान्य डिपॉजिट की तुलना में 0.15 फीसदी तक ज्यादा ब्याज मिलेगा। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो देर न करें, क्योंकि यह योजना 14 सितंबर को समाप्त हो जाएगी।
निवेश कर मिलेगा अधिक फायदा
‘SBI प्लैटिनम डिपॉजिट’ का फायदा 75 दिन, 525 दिन और 2250 दिन के लिए निवेश करने पर मिलेगा। एसबीआई डिपॉजिट पर अभी अधिकतम 5.40 फीसदी ब्याज दे रहा है। 75 दिन की अवधि के लिए बैंक की सामान्य ब्याज दर 3.9 फीसदी है, लेकिन ऑफर के तहत निवेशकों को 4.05 फीसदी ब्याज मिलेगा। इसी तरह 525 दिन की अवधि के लिए बैंक की सामान्य ब्याज दर 4.9 फीसदी है, लेकिन ऑफर के तहत निवेशकों को 5.05 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं 2250 दिन की अवधि के लिए निवेशकों को 5.4 फीसदी के मिकाबले 5.55 फीसदी ब्याज मिलेगा

