देहरादून। नर्सिंग भर्ती से संबंधित मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन को आज 50 दिन पूरे हो गए। आंदोलनकारी एकता बिहार धरना स्थल पर शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से अपनी मांगों को लेकर लगातार डटे हुए हैं। आंदोलनकारियों ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर सरकार की ओर से कोई स्पष्ट और ठोस निर्णय सामने नहीं आता है, तो आगे की रणनीति पर सामूहिक रूप से विचार किया जाएगा।


